शादी पार्टी में कौन से गहने पहनने चाहिए ?
विवाह भारतीय समाज में एक बहुत ही भव्य एवं उल्हास से भरा हुआ कार्यक्रम है, इस एक दिन के कार्यक्रम के लिए लोग महीनो पहले से तैयारी करते है, और इस दिन को शानदार और यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते है, और इसी विशेष दिन को और विशेष बनाते है आपके परिधान और उससे जुड़े हुए आभूषण जो आप इस उत्सव में पहनेगे, और शायद इसीलिए शादी पार्टी में गहनों यानि आभूषणों का चयन करना प्रत्येक महिला के लिए एक महत्वपूर्ण और विशेलषणात्मक प्रक्रिया होती है। सही चयन न केवल आपके लुक को पूरा करते हैं, बल्कि आपके व्यक्तित्व और परिधान को भी निखारते हैं।
यहाँ हम आपको कुछ अनोखे टिप्स बता रहे है जिनका ध्यान रखने पर आप स्वयं को आत्मविस्वास से परिपूर्ण पाएंगे :
अपने परिधान के अनुसार गहने चुनें
शादी पार्टी में आभूषणों का चयन हमेशा आपके परिधान के अनुसार होना चाहिए। अगर आप भारी लहंगा, साड़ी, या गाउन पहन रही हैं, तो गहनों का डिजाइन भी थोड़ा भव्य और आकर्षक होना चाहिए।
विशिष्ट परिधानों के साथ चयन की कुछ टिप्स :
लहंगा: अगर आप लंहगा पहन रहे है तो इसके साथ बड़े बड़े झुमके (जैसे चांदबाली या kundan earrings), मांग टीका, और चौड़ा नेकलेस पहने, ये सब लंहगे के साथ बहुत ही शानदार लगेंगे।
गाउन: यदि आपने शादी में पहनने के लिए गाउन चुना है तो आप एक स्लीक और सिंपल नेकलेस या पेंडेंट, स्टड इयररिंग्स, और टेनिस ब्रेसलेट पहने वो बहुत बेहतर रहेंगे।
साड़ी: शादी में कई बार साड़ी पहनना बहुत आराम दायक निर्णय होता है और इसके साथ आप पारंपरिक सोने या कुंदन के गहने, जैसे हार, कंगन, और झुमके पहनना ही सबसे अच्छा विकल्प हैं।
आभूषण किस धातु के चयन किये जाए
जब हम परिधान और अपने व्यक्तित्व एवं रंग का एक संयोजन करते है तो हमारे लिए आभूषण की धातु का चयन करना भी जरुरी होता है, क्यूकी आपके गहनों की धातु आपके परिधान यानि ऑउटफिट के रंग और डिजाइन से मेल जरूर खानी चाहिए।
गोल्ड ज्वेलरी: सोना सदा से ही एक उत्सव के लिए सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला है, यह वास्तव में लाल, हरे, और अन्य गहरे रंगों की पोशाक पर भी शानदार दिखता है।
सिल्वर या प्लेटिनम ज्वेलरी: चुकी ये सफ़ेद रंग के होते है इसलिए यह पेस्टल रंगों और हल्के शेड्स वाले परिधानों के साथ बेहतर मेल खाती है।
Source Url: https://www.odarasite.com/blogs/news/shadi-party-mein-kaun-se-gahane-pahanane-chaahie
Comments
Post a Comment