शादी पार्टी में कौन से गहने पहनने चाहिए ?
विवाह भारतीय समाज में एक बहुत ही भव्य एवं उल्हास से भरा हुआ कार्यक्रम है , इस एक दिन के कार्यक्रम के लिए लोग महीनो पहले से तैयारी करते है , और इस दिन को शानदार और यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते है , और इसी विशेष दिन को और विशेष बनाते है आपके परिधान और उससे जुड़े हुए आभूषण जो आप इस उत्सव में पहनेगे , और शायद इसीलिए शादी पार्टी में गहनों यानि आभूषणों का चयन करना प्रत्येक महिला के लिए एक महत्वपूर्ण और विशेलषणात्मक प्रक्रिया होती है। सही चयन न केवल आपके लुक को पूरा करते हैं , बल्कि आपके व्यक्तित्व और परिधान को भी निखारते हैं। यहाँ हम आपको कुछ अनोखे टिप्स बता रहे है जिनका ध्यान रखने पर आप स्वयं को आत्मविस्वास से परिपूर्ण पाएंगे : अपने परिधान के अनुसार गहने चुनें शादी पार्टी में आभूषणों का चयन हमेशा आपके परिधान के अनुसार होना चाहिए। अगर आप भारी लहंगा , साड़ी , या गाउन पहन रही हैं , तो गहनों का डिजाइन भी थोड़ा भव्य और आ...