Posts

Showing posts from August, 2024

राखी के लिए कुछ ज्वेलरी आइडियाज जो दें आपको एक नया लुक !

हर वर्ष राखी का त्योहार भाई   बहन के बीच के अटूट प्रेम और बंधन को और ज्यादा मजबूत बनाने वाला पर्व है। यह त्यौहार बरसात के मौसम में पड़ता है इसलिए इस विशेष अवसर पर सही ज्वेलरी पहनना आपकी सुंदरता और स्टाइल को और भी निखार सकता है साथ ही बरसात और उमस के कारण होने वाली परेशानी से भी बचा सकता है। यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं कि राखी पर कौन सी ज्वेलरी पहननी  चाहिए :   1. सर्व प्रिय सोने और चांदी की ज्वेलरी आदि काल से सोने और चांदी की ज्वेलरी हमेशा से ही भारतीय त्योहारों में पहली पसंद मानी जाती रही है।राखी पर आप हल्की और आकर्षक सोने या चांदी की ज्वेलरी पहन सकती हैं। चांदी की पायल , ब्रेसलेट या अंगूठी आपके लुक को सुंदर बना सकते हैं। सोने की छोटी बालियां या पेंडेंट सेट भी अच्छा विकल्प हो सकते हैं।   2. उत्तम कुंदन और पोल्की ज्वेलरी कुंदन और पोल्की ज्वेलरी पारंपरिक भारतीय ज्वेलरी के अद्भुत उदाहरण हैं। ये ज्वेलरी सेट्स आपकी साड़ी या लहंगे के साथ बेहद आकर्षक लगते हैं। कुंदन की हार , पोल्की के झुमके या मांगटीका आपके लुक को एक अनोखा रॉयल भी टच देंगे।   3. ममता...